उत्तराखंडराज्य

कांग्रेस नेता डाक मतपत्रों का बिना पुष्टि वीडियो किया जारी : मदन कौशिक

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जारी वीडियो ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं में हमेशा सैना,संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करने का होड़ लगी रहती है।

बुधवार को बलबीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनैतिक विद्वेष के चलते कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का फर्जी वीडियो जारी किया है। बिना किसी पुख्ता प्रमाण और जांच के इतने वरिष्ठ नेता का सैनिकों के मतदान को लेकर चुनाव की गोपनीय प्रक्रिया का वीडियो वायरल करना भारतीय सेना का अपमान साबित करता है। कल तक दिवंगत जनरल विपिन रावत के कटआउट लगाकर प्रचार करना, कांग्रेस पार्टी का वीर जवानों के प्रति सम्मान का ढकोसला मात्र था।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सभी विधानसभा बूथों से जमीनी हकीकत सामने आ रही है वैसे वैसे भाजपा की सत्ता में वापसी तय हो गयी है। अब चूंकि कांग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाज़ा हो गया है। इसलिए वह हमेशा की तरह ईवीएम में छेड़छाड़ और डाकपत्रों में धांधली को लेकर बगैर सिर पैर के आरोप लगाकर अभी से हार का ठीकरा संवैधानिक संस्थाओं पर फोड़ने की तैयारी कर रही है। अध्यक्ष कौशिक ने पार्टी में भितरघात के सवाल पर कहा कि सभी बातें पार्टी संगठन के संज्ञान में है और सही समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button