भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सुश्री वरुण के असामयिक निधन की दुखद सूचना मिली है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। राज्य के गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा और अन्य मंत्रियों ने भी सुश्री वरुण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।