मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव घोषित, इस तारीख को मिलेगा पीसीसी को अपना नया अध्यक्ष
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके पहले राज्यों की जिला और प्रदेश इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होना है। मध्य प्रदेश में 21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच प्रदेश अध्यक्ष (State President) का चुनाव कर लिए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। पीसीसी के संगठन चुनाव (Organization election of PCC) कराने के लिए एआईसीसी से भेजे गए प्रोर्विंशियल रिटर्निंग ऑफीसर (पीआरओ) रामचंदर खुंटिया (Ramchander Khuntia) ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले तय हो जाएगा।
रामचंदर खुंटिया ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित करते हुए अपने सहयोगी एपीआरओ चक्रवर्ती शर्मा (APRO Chakraborty Sharma), तरुण त्यागी और क्रांति शुक्ला (Tarun Tyagi and Kranti Shukla) को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्ला के पास ग्वालियर (Gwalior), चंबल और बुंदेलखंड (Chambal and Bundelkhand) के 25 जिलों का प्रभार रहेगा तो त्यागी के पास भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, जबलपुर (Bhopal, Vidisha, Chhindwara, Jabalpur) सहित 22 जिलों का प्रभार दिया गया है। चक्रवर्ती शर्मा के पास उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, धार, झाबुआ सहित 21 जिलों का प्रभार है।
पीसीसी के अनुसार 31 मार्च तक सदस्यता का काम चलेगा और इसके बाद एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक चुनाव में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 16 अप्रैल से 31 मई के बीच अध्यक्ष और प्राथमिक समितियों (Chairman and Primary Committees) की कार्यकारिणी और ब्लॉक कमेटियों (Executive and Block Committees) का चुनाव होगा। ब्लॉक कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारणी कमेटी तथा पीसीसी के एक सदस्य का चुनाव होगा। दूसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच होगा। 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच पीसीसी जनरल बॉडी द्वारा पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पीसीसी कार्यकारिणी तथा एआईसीसी सदस्यों का चुनाव होगा है।