भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश काे अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से अपराधियों की पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है। श्री मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘मध्यप्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, हमारी सरकार अपराधमुक्त प्रदेश के लिए अभियान चला रही है। शेखर लोधी नाम के एक हत्या के आरोपी को भी दबोचा गया है। कांग्रेस की सरकार के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी, अब इसे दुरुस्त कर रहे हैं।’