

टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर्स में प्रमोद कुमार यादव (मध्यांचल), अमित कुमार (अनपरा) और विक्रम सिंह (मध्यांचल) चुने गए। अंतिम दिन हुए इवेंट में 100 गुणा 4 रिले में अनपरा ने स्वर्ण, ओबरा ने रजत, मध्यांचल लखनऊ ने कांस्य जीता।
वहीं पावर लिफ्टिंग (120 कि ग्रा) में गणेश ने स्वर्ण और शक्ति यादव ने रजत पदक जीता। रस्साकसी में पश्चिमांचल (मेरठ) ने स्वर्ण, अनपरा ने रजत और ओबरा ने कांस्य पदक जीता।