उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरराज्यराष्ट्रीय

महापंचायत में आज किसान तय करेंगे आगे की रणनीति, प्रशासन अलर्ट

गाजियाबाद : यूपी गेट पर जारी किसानों के आंदोलन में लगातार बढ़ रही किसानों की संख्या को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। यूपी गेट पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात कर दी गयी है।

वहीं किसानों ने आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने को लेकर गुरुवार को यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत बुलाई है, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान शामिल होंगे। जैसे-जैसे किसान आंदोलन में शामिल होने किसान पहुंच रहे हैं, जवानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

आरएएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गई

मंगलवार को टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स लगाये जाने के बाद बुधवार को यूपी गेट पर भी आरएएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। आरएएफ के जवानों की तैनाती के बाद से ही किसानों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि सरकार रैपिड एक्शन फोर्स के साथ सेना भी लगा दे, लेकिन वे यहां से नहीं हटेंगे। बल्कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को अब 10 से 14 साल की सजा : सीएम रूपाणी – Dastak Times 

दूसरी ओर विजय दिवस के मौके पर यूपी बॉर्डर पर नए कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक भी यूपी बॉर्डर पहुंचे। नए कृषि कानूनों के विरोध में लगभग पिछले 20 दिनों से यूपी गेट पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए सैनिकों की वेटरन एसोसिएशन के लगभग 200 भूतपूर्व सैनिक किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को उनकी लड़ाई में अपना समर्थन दिया।

बागपत में दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर 3 सेतु का निर्माण, 100 करोड़ की लागत से बनेंगे 3 उपरगामी सेतु

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button