श्रावण के तीसरे सोमवार को महाकालेश्वर करेंगे जल भ्रमण
उदयपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आशुतोष भगवान श्रीमहाकालेश्वर रजत पालकी में सवार होकर जल भ्रमण पर निकलेंगे। प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि महाकालेश्वर रजत पालकी में सवार हो सभा मण्डप से मंदिर परिक्रमा करते हुए गंगा घाट जाएंगे। जहां जल भ्रमण करा पूजा अर्चना कर महाआरती की जाएगी। इससे पहले प्रभु महाकालेश्वर का रूद्री पाठ व विभिन्न नदियों से लाए नव जल से सहस्त्रधारा अभिषेक कराया जाएगा तथा पण्डितों द्वारा महाकालेश्वर महादेव का रूद्री पाठ सुनाया जाएगा।
श्रावण महोत्सव के संयोजक एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत ने बताया कि रजत वर्ष महोत्सव व श्रावण महोत्सव में अधिक मास के प्रथम सोमवार पर उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध झील गणगौर घाट स्थित देवस्थान विभाग का आत्मनिर्भर मंदिर श्री भीम परमेश्वर में प्रदोष काल में सायंकाल 7 बजे हरिद्वार व विश्व काशी की तर्ज पर भव्य गंगा आरती सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर व चांदपोल नागरिक समिति द्वारा की जाएगी। भव्य आरती में प्रन्यास पदाधिकारी, चांदपोल क्षेत्रवासी व भक्तजन उपस्थित रहेंगे।