उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

महाकुंभ 2025: यूपी सरकार की बड़ी सौगात, केवल 1296 रुपए में हेलीकॉप्टर से लगाए महाकुंभ का चक्कर

दस्तक डेस्क । संगम नगरी प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, जो 26 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा । सोमवार सुबह 9 बजे तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ के इस प्रथम अमृत स्नान मे पावन माँ गंगा मे आस्था की डुबकी लगा चुके है । इस महाकुंभ के अलौकिक दर्शन आप हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पहले के मुक़ाबले आधे से भी कम किराया चुकाना होगा ।

यह हुई हेलिकॉप्टर राइड की कीमत
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए हेलीकॉप्टर के किराए मे आधे से भी ज्यादा कमी की है। महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से यात्रा का शुल्क 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है । पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जारी एक बयान में बताया कि 7-8 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड का शुभारंभ 13 जनवरी से किया जाएगा, इस राइड का किराया 3,000 रुपये से घटकर अब 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। इस हेलीकॉप्टर राइड का संचालन मौसम के आधार पर निरंतर जारी रहेगा ।

Upstdc की वेबसाइट से होगी बुकिंग
यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दर्शन करवाएगी । इसकी सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा दी जाएगी, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in के माध्यम से की जा सकता है ।

लेजर और ड्रोन शो का आयोजन
उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा मेला स्थल पर जल एवं साहसिक खेलों की भी तैयारी की है । जिसके अंतर्गत 24 से 26 जनवरी तक वॉटर लेजर शो और अन्य गतिविधियों के साथ-साथ ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमे देशभर के प्रसिद्ध कलाकार प्रतिभाग करेंगे, इस अवसर पर मशहूर गायक शंकर महादेवन 16 जनवरी को यहां गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे , उक्त कार्यक्रम मे समापन प्रस्तुति 24 फरवरी को मोहित चौहान द्वारा दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button