महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या पर विशेष स्नान की तैयारियां तेज, आएंगे 8-10 करोड़ श्रद्धालु
महाकुंभनगर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे है और आस्था की डुबकी लगा रहे है। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी से 16 जनवरी तक इन छह दिनों में सात करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर सकुशल ‘स्नान’ संपन्न होने के बाद अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
DGP ने किया महाकुंभ का दौरा
प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने इस स्नान पर्व की तैयारियों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ क्षेत्र का दौरा किया।
‘समय से पूरी कर ली जाएगी तैयारियां’
बयान के मुताबिक, इस दौरान मुख्य सचिव और पुलिस अधिकारी ने आईसीसीसी सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की। मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले दो पर्वों पर सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी रहीं लेकिन अब हमें इन्हें और बेहतर बनाना होगा। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा होने के साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक भी संभावित है, जिसको लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टरों में ‘सेक्टर मजिस्ट्रेट’ और पुलिस के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी भी जरूर मौजूद रहें।
8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना
बयान के मुताबिक, आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ विशेष ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।