टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 : आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे सदगुरु जग्गी वासुदेव

नई दिल्ली: संगमनगरी में महाकुंभ के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी महाकुंभ में पहुंचे। सद्गुरु ने इस मौके पर कहा, “महाकुंभ एक ऐसी सभ्यता है, जिसे किसी को भी छोड़ना नहीं चाहिए। खासकर अगर आप भारत में पैदा हुए हैं, तो आपको इस आयोजन में जरूर शामिल होना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “चाहे आप धार्मिक हों या न हों, आध्यात्मिक हों या न हों, मुक्ति की इच्छा रखते हों या नहीं, आपको महाकुंभ में जरूर आना चाहिए। यह एक ऐसा आयोजन है, जो पिछले 8000-10,000 वर्षों से हो रहा है।”हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा के पूर्व सांसद राजन सुशांत के बेटे धैर्य सुशांत ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत सद्गुरु जग्गी वासुदेव को हैप्पी महाकुंभ बोलते नजर आ रहे है।

महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। शाही स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। सरकार ने अनुमान जताया है कि महाकुंभ में कुल 40 से 45 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button