टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
महाराष्ट्रः अकोला हिंसा में अब तक 45 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद…यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी टलीं
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के अकोला शहर में सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच शुरू हुई झड़प में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शहर में इंटरनेट सर्विस भी अभी प्रतिबंधित है। अकोला में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई थी। इसके बाद जमकर पथराव हुआ था। उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियां तोड़ दी थीं।
हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो पुलिसकर्मी समेत 8 लोग जख्मी हुए थे। इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर धारा 144 लगा दी गई थी। फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार कर्मियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है।