टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी नेताओं के साथ नौ अप्रैल को जाएंगे अयोध्या

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने रविवार को कहा कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाएंगे और वहां सरयू नदी के तट पर पूजा करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

शिंदे ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाउंगा। मैं वहां सरयू नदी के तट पर पूजा भी करूंगा।”उन्होंने कहा, “(राम जन्मभूमि मंदिर के लिए) जब कार सेवा हो रही थी तो मेरे गुरु आनंद दिघे ने चांदी की ईंट अयोध्या भेजी थी। हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता है।”

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के लिए निर्वाचन आयोग का फरवरी में आया फैसला बड़ा झटका था। चुनाव आयोग ने शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना माना और पार्टी का ‘तीर धनुष’ का चुनाव चिन्ह उसे दे दिया।

पार्टी के चुनाव चिन्ह का संदर्भ देते हुए शिंदे ने कहा, “हमने तीर-धनुष को कभी भी दूसरों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार नहीं समझा। भगवान राम भी धनुष-बाण धारण करते हैं, ऐसे में हमपर अच्छा करने का दबाव बना रहता है।”

Related Articles

Back to top button