महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने गृहमंत्री को किया फोन, जानें क्या है वजह
मुंबई (एजेंसी): महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को फोन कर वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही राज्यपाल ने अर्नब से उनके रिश्तेदारों को मिलने देने का भी निर्देश दिया है। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल कोश्यारी ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर भी ऐतराज जताया है।
यह भी पढ़े: 15वें वित्त आयोग ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि अर्नब सहित तीन लोगों को इंटीरियर डिजाईनर अन्वय नाईक और उनकी मां की आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों की अंतरिम जमानत याचिका पर बाॅम्बे हाईकोर्ट सोमवार को निर्णय सुना सकता है।
यह भी देखे: फर्रुखाबाद कुएं में गिरकर 5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।