महाराष्ट्र: NCP नेता हसन मुश्रीफ की मुश्किलें बढ़ीं, ED रेड के बाद चीनी खरखाने में 40 करोड़ रूपये के घोटाले में केस दर्ज
कोल्हापुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना को लेकर चल रहे विवाद के बीच और बड़ी खबर आ रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) के खिलाफ घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले हसन ED की रेड से परेशान थे। इसी बीच एक और मुसीबत आ गई। जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में चीनी कारखाने (sugar factory in Kolhapur) में 40 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में एक चीनी कारखाने में 40 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के खिलाफ कोल्हापुर में मुरगुड पीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कोल्हापुर के एक कारोबारी विवेक कुलकर्णी ने शिकायत दर्ज कराई है।
इससे पहले भी हसन मुश्रीफ के कोल्हापुर और पुणे में मौजूद घरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने शुगर फैक्ट्री में 100 करोड़ के घोटाले की छानबीन के सिलसिले में छापेमारी की थी। यह छापेमारी बीती 11 जनवरी को ईडी द्वारा की गई थी। उस समय ईडी के हाथ कौन-कौन से दस्तावेज लगे, कौन-कौन सी अहम जानकारियां ईडी को को पता चली। इस बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आ पाई थी।
हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता हसन मुश्रिफ इस बैंक के अध्यक्ष हैं। सेनापती कापसी के पास में मौजूद जिला बैंक की इस शाखा में ईडी की रेड पड़ी थी। अब कोल्हापुर में एक चीनी कारखाने में 40 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के लिए हसन मुश्रीफ के खिलाफ कोल्हापुर में मुरगुड पीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।