टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: आज शिवसेना विवाद पर SC में सुनवाई, किसका वैलेंटाइन और आज किसका ब्रेकअप? ठाकरे या शिंदे कौन होगा किस्मत का धनी…

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के विभाजन से पैदा हुए राजनीतिक संकट से जुड़ी याचिकाओं पर आज जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। वहीं चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में आज 5 जजों की संविधान पीठ यह सुनवाई कर रही है।

आज महाराष्ट्र की राजनीति के लिए काफी अहम दिन है। वहीं इस केस का फैसला शेड्यूल आज लिए गए फैसले पर भी निर्भर करेगा। अगर मामला 7 जजों की बेंच के पास जाता है तो फैसले में अभी और वक्त लगेगा। यदि वर्तमान संविधान पीठ के पास रहता है तो यह उत्सुकता होगी कि क्या लगातार सुनवाई तुरंत शुरू होगी।

गौरतलब है कि, इससे पहले दो जजों की वेकेशन बेंच, फिर तीन जजों की बेंच, फिर पांच जजों की संविधान पीठ और अब अगर कोर्ट ने अनुरोध मान लिया तो सात जजों की बेंच। जहां यह मामला 20 जून 2022 को सुप्रीम कोर्ट में आया। वहीं आज 8 महीने बाद भी इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं आया है, सिर्फ बेंच बदली गई है। तो अब इस मामले को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि अब आज क्या होगा।

वहीं आज सुप्रीम कोर्ट के आज के काम की लिस्ट में ये केस पहले नंबर पर था। इस संविधान पीठ में वर्तमान में तीन विषय थे। दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच विवाद मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इसलिए NRC की बात बाद में रखी गई है। इसलिए इस संविधान पीठ की प्राथमिकता महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष का मुद्दा है।

Related Articles

Back to top button