करोड़ों की ठगी कर तिहाड़ जेल में बैठा ‘महाठग’ सुकेश अब करेगा गरीब कैदियों की मदद, इतने करोड़ रुपये भी देने को तैयार
नई दिल्ली. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में अपनी ठगी के कारनामों के लिए बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने अब तिहाड़ जेल के महानिदेशक से पत्र लिखकर अन्य कैदियों की जमानत के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की अनुमति मांगी है।
जी हां, इस बाबत सुकेश ने बाकायदा एक पत्र लिखकर जेल महानिदेशक को कहा कि, वह 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देकर उन गरीब कैदियों की मदद करना चाहता है जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी की वजह से अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे हैं। दरअसल बेल बॉन्ड नहीं भर पाने की वजह से कई कैदी लंबे समय से फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि, दिल्ली के पटियाला हाउस ने मनी लॉन्ड्रिग केस में सुकेश की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी है। दरअसल 200 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका दायर कर मामले को किसी दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की मांग की थी। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी याचिका में जज पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था।
पता हो कि, महाठग सुकेश पर मनी लॉन्ड्रिंग और फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। वहीं उस पर रेलिगेयर कंपनी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी के साथ भी धोखाधड़ी करने के भी बड़े आरोप लगे हैं।