मनोरंजन

‘महावतार नरसिम्हा’ बनी रिकॉर्ड ब्रेकर, 10 दिन में थिएटर में मचाया तहलका

Mahavatar Narsimha Box Office Collection 10 Days: इस महीने बॉलीवुड की कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई है और इसी कड़ी में भारतीय एनीमेशन सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जिसका नाम ‘महावतार नरसिम्हा’ है। जहां एक तरफ ‘सैयारा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं, वहीं दूसरी ओर एक साउथ की कम बजट वाली एनिमेटेड फिल्म ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

दरअसल, महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने रिलीज के महज 10 दिनों में न सिर्फ लागत वसूली ली है, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बना डाले है। सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वें दिन फिल्म ने 23.50 करोड़ की कमाई की, जबकि 9वें दिन भी इसका कलेक्शन 15.4 करोड़ रहा था। हालांकि, ये अपने आप में एक मिसाल बन गई है कि किसी फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी अपने बजट से ज्यादा एक दिन में कमा लिया हो।

‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने हिंदी बेल्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 दिनों में 67.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि ये फिल्म मूल रूप से दक्षिण भारत की है। इसने ‘पुष्पा 2’ के बाद हिंदी दर्शकों से इतनी बड़ी कमाई करने वाली दूसरी साउथ फिल्म का दर्जा पा लिया है।

इतना ही नहीं, फिल्म ने ‘चार साहिबजादे’ और ‘हनुमान (2005)’ जैसी भारत की सबसे सफल एनिमेटेड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। अब यह पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इन सबके बीच अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो ‘महावतार नरसिम्हा’ ने वहां भी 90 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गई है। बजट के मुकाबले 600 प्रतिशत से अधिक मुनाफा कमाकर यह भारत की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।

मालूम हो, अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ‘महावतार यूनिवर्स’ की नींव रख दी है। अब इस यूनिवर्स की अगली पेशकश भगवान विष्णु के अवतार परशुराम पर आधारित होगी, जिसे लेकर दर्शकों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है और फैंस इसे रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button