स्पोर्ट्स

आईपीएल में दस साल पुराना करिश्मा फिर दिखा पायेगी माही आर्मी!

यूएई में आयोजित हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 13वें सत्र) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)  का सफ़र अभी तक 8 मैचों में तीन जीत और 5 हार  के साथ चल रहा है. हालांकि कुछ ऐसा ही हाल सीएसके का  आईपीएल-2010 यानि तीसरे सीजन में था. उस  समय  धोनी ब्रिगेड ने धमाकेदार वापसी की थी और आईपीएल-2010 की ट्राफी भी जीती थी.

उस दौरान चेन्नई ने 8 मैच खेलने के बाद बचे 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की थी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का करने के साथ  विजेता भी रही थी. उस वर्ष भी टीम के बल्लेबाज मुरली विजय ने 14 मैचों में 456 रन मारे थे. बल्लेबाज ही नहीं, टीम गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था.टीम को उस टाइम 5 मैच में हार और तीन मैचों में जीत मिली थी.कह सकते है कि आईपीएल 2010 और आईपीएल 2020 दोनों में चेन्नई टीम के हालात 8 मैचों के बाद वैसे ही है. 

हालांकि 2010 वाले इतिहास को फिर से दोहराने के लिए सीएसके टीम को अपने कमियों को ठीक करना होगा. कह सकते है कि टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी समझनी होगी और शेन वॉट्सन और फाफ डु प्लेसिस को भी समझना होगा.दूसरी ओर यूएई की धीमी पिचों पर चेन्नई के स्पिनर टीम की किस्मत को बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकते है.

बताते चले कि सीएसके इस टाइम अंक तालिका में छठे स्थान पर है, किंग्स इलेवन पंजाब आखिरी स्थान और मुंबई टीम पहले स्थान पर है. आईपीएल 2010 में सीएसके के हालात प्वॉइंट टेबल में 8 मैचों के बाद वैसे ही थी और उस समय भी मुंबई टॉप पायदान और पंजाब आखिरी पायदान पर था. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सीएसके फिर से आईपीएल में धमाकेदार वापसी करके आईपीएल विजेता हो सकती है. सीएसके की शुरुआती जीत हैदराबाद के खिलाफ हुई थी.

Related Articles

Back to top button