स्पोर्ट्स डेस्क : दो बार की खेलो इंडिया यूथ गेम्स विजेता माही राघव ने सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही चौथी जूनियर गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की निकिता को मात देकर 63 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में एंट्री ली. 2019 और 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक के बाद एक लगातार दो गोल्ड जीतने वाली माही को निकिता ने कड़ी टक्कर दी. अंततः माही सेमीफाइनल मैच में 3-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं.
माही शनिवार को गोल्ड के लिए खेले जाने वाले मैच में पंजाब की अर्शदीप कौर से भिड़ेंगी. अर्शदीप ने सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश की दीपिका सुंडी को 5-0 से हराकर फाइनल का टिकट मिला है. वही हरियाणा की मुक्केबाजों ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.हरियाणा की मुक्केबाजों ने आयोजन के पांचवें दिन एक भी मैच नहीं गंवाया.
मुस्कान (46 किग्रा), विशु राठी (48 किग्रा), नेहा (50 किग्रा), तनु (52 किग्रा), आरज़ू (54 किग्रा), आंचल सैनी (57 किग्रा), कनिष्का मान (60 किग्रा), स्नेहा (66 किग्रा), रुद्रिका (70 किग्रा), प्रांजल यादव (75 किग्रा), संजना (80 किग्रा), कीर्ति (+81 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली अन्य मुक्केबाज हैं. फाइनल शनिवार को होगा.
इस बीच तीसरे जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के नौ मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में पहुंचने वाले मक्केबाजों में हर्ष (46 किग्रा), नीरू (48 किग्रा), निखिल (52 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), प्रीत मलिक (63 किग्रा), अंकुश पंघाल (66 किग्रा)
जैक्सन सिंह लैशराम (70 किग्रा), नक्श बेनीवाल (75 किग्रा) और रिदम सांगवान (+80 किग्रा) है. हरियाणा के लिए अंशुल (57 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), गगनदीप (66 किग्रा), गौरव सैनी (70 किग्रा), ईशान कटारिया (75 किग्रा) और भारत नजून (+80 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में गोल्ड के लिए प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.
जूनियर बॉयज चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों का चयन 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए होगा, जिसका आयोजन 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगा.