व्यापार

महिंद्रा ने ऑटोमेटिव रिटेल की नई परिकल्पाना लॉन्च की

मुम्बई : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने भारत का सबसे संपूर्ण, समग्र, ऑनलाइन व्ही कल ओनरशिप समाधान, ‘ओन-ऑनलाइन’ को लॉन्च किया। महिंद्रा वाहन खरीदने का स्माीर्ट नया तरीका, ओन-ऑनलाइन वन-स्टॉइप, 24/7 डेस्टिनेशन है जहां ग्राहक घर बैठे 4 आसान चरणों में महिंद्रा वाहन का फाइनेंस करा सकते हैं, इंश्यो्रेंस करा सकते हैं, एक्सहचेंज कर सकते हैं, उसे एसेसरीज से लैस करा सकते हैं और खरीद सकते हैं।

ओन-ऑनलाइन के लॉन्च के बारे में, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सीईओ-ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा ने बताया, ”आज, हमें भारत के सबसे संपूर्ण, समग्र, ऑनलाइन कार ओनरशिप समाधान, ‘ओन-ऑनलाइन’ प्लेजटफॉर्म को लॉन्चा करने की खुशी है। इसके आसान और सुविधाजनक 4-चरणों के जरिए ग्राहक जितने समय में पिज्जाा की डिलिवरी पाते हैं उससे भी कम समय में महिंद्रा गाड़ी ले सकते हैं।

श्री नाकरा ने आगे बताया, ”ऑनलाइन खरीदारी के हमारे खरीदार-पूर्व व खरीदारी-बाद के समाधान लागू करने के साथ, कार खरीदने के अनुभव की नयी परिकल्पहना हमारे लिए तार्किक अगला कदम था। हाल के समय में, विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन खरीदारी पसंदीदा माध्ययम बन चुका है, और आगे, गाडि़यों की ऑनलाइन खरीदारी के प्रति अधिक झुकाव पैदा होने वाला है। हम हमारे ग्राहकों को इंडस्ट्री के अनेकानेक प्रथम अनुभवों को उपलब्धग कराते हुए ऑटोमोटिव रिटेल में अग्रणी रूप में इस बदलाव को लाने के लिए तैयार हैं।”

Related Articles

Back to top button