जीवनशैलीस्वास्थ्य

घर आने लगी है मेड तो, रखें इन बातों का ध्यान

अनलॉक-2 में आपके घरअगर कामवाली या फिर मेड ने आना शुरू कर दिया है तो इस समय खुद को सुरक्षित रखते हुए कई दिशा-निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है।आमतौर पर इन दिनों सभी सचेत होना चाहिए, चाहे वो आपकी कामवाली ही क्‍यों ना हो। कामवाली या फिर मेडको भी इन सभी नियमों के बारे में मालूम होगा परन्तु कई बार लोग बातों को सीरियस नहीं लेते हैं और भूल कर जाते हैं। वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शिक्षा के कमी के कारण इन सभी इन्फोर्मिसों में इनफार्मेशन से अनजान रह जाते हैं। और इस समय में अपनी सेफ्टी को ध्‍यान में रखते हुए आपको आगे जा कर मेड इसके विषय में बताये। हुए उससे इन नियमों को अपनाने को कहना होगा। आइए जानते हैं वो नियम-

कामवाली या मेड घर आने लगी तो इन बातों का रखे ख्याल-

1- अगर आपके घर में मेड आने लगी है या आप किसी नई नौकर को काम पर रखना चाहती हैं तो जरूर इस बात का ध्‍यान रखें कि वह जहा से आ रही है उस जगह या उनके आस-पास कोई कोरोना का मरीज ना हो। इस बात की अच्छे से जांच पड़ताल करके ही उसे काम पर रखें नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।

2- जब कामवाली घर पर आए तो उसे अपने हाथ-पैरों को अच्छी तरह धोने को कहें. हाथों को हैंड वॉश से कम से कम 20 सेकंड तक धोने को कहें। आप उसके लिए मेन गेट पर ही पानी और हैंड वॉश रख सकती हैं। हाथ धोने के बाद उसे हाथों पर लगाने के लिए सैनिटाइजर जरूर दें।

3- इस बात का ध्‍यान रखें कि वह अपनी चप्पल घर के बाहर ही उतार दें। चप्‍पलों को घर के अंदर न लाने दें। उसे घर पर पहनने के लिए साफ चप्पल दे। जब वह चली जाए तो उसने जो चप्‍पलें पहनी थीं उसे डिस्इंफेक्ट जरूर करें।

4- कामवाली अगर नियमों का पालन नहीं कर रही है तो उससे सख्‍ती बरतें और उसे फेस मास्क पहनने को कहें। अगर हो सके तो उसके घर आने पर उसे नया मास्क और हैड ग्लव्स दें।

5- जब कामवाली आपके घर में मौजूद रहे, तब न सिर्फ उसे बल्कि घर के अन्‍य सदस्यों को भी मास्क पहनने को कहें। इससे कोविड-19 का खतरा कम होगा।

6- अगर आपके घर में बच्चे और बुज़ुर्ग हैं तो इस बात का ख्‍याल रखें कि उन्‍हें किसी भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में न आने दें। जब घर पर कामवाली आए तो बच्चों और बुजुर्गों को उससे दूर बैठने को कहें।

7- इस समय मेड को घर की सभी चीजों को हाथ न लगाने दें। जहां सफाई की जरूरत हो सिर्फ उसी जगह या चीज को उसे छूने दें।

Related Articles

Back to top button