अन्तर्राष्ट्रीय
भारी बर्फबारी के बीच बड़ा हादसाः सबवे ट्रेन के डिब्बे हुए अलग, 30 से अधिक लोग घायल
बीजिंग: बर्फबारी से प्रभावित बीजिंग में चांगपिंग लाइन पर एक सबवे ट्रेन के डिब्बे अलग हो जाने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने कहा कि दुर्घटना शाम को हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन, अग्निशमन, स्वास्थ्य और यातायात विभागों के बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के कारण की जांच चल रही है।
बीजिंग सबवे के अनुसार, लाइन के अप्रभावित हिस्से चालू रहे। कंपनी ने दुर्घटना के लिए माफी मांगी और घायल यात्रियों की चिकित्सा खर्च वहन करने का वादा किया। चीन की राजधानी बुधवार से बर्फबारी की चपेट में है, इससे ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है और स्कूल निलंबित कर दिए गए हैं। शहर अभी भी भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट पर है।