
मेरठ में बड़ा हादसा टला: पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर फैले ईंधन से फिसले वाहन, 7 घंटे तक ठप रहा बडौत मार्ग
मेरठ। जिले के बडौत मार्ग पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खिवाई गांव के पास पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही सड़क पर भारी मात्रा में पेट्रोल फैल गया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बन गई। हालांकि समय रहते प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया, लेकिन इस घटना के चलते मार्ग करीब सात घंटे तक पूरी तरह बंद रहा।
इंडियन ऑयल डिपो से जा रहा था टैंकर
जानकारी के मुताबिक, लालकुर्ती के तापखाना निवासी चालक कमल पूठा स्थित इंडियन ऑयल डिपो से पेट्रोल भरकर बागपत के दाहा गांव स्थित पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। बुधवार शाम करीब तीन बजे जैसे ही टैंकर बडौत मार्ग पर खिवाई गांव के समीप पहुंचा, अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया।
पुलिस ने तुरंत किया ट्रैफिक डायवर्ट
घटना की सूचना मिलते ही सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पेट्रोल फैलने और आग लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बडौत मार्ग पर खिवाई के पास यातायात पूरी तरह रोक दिया और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर दिया। सुरक्षा के लिहाज से करीब 200 मीटर के दायरे में लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई।
दमकल की गाड़ियां रहीं मौके पर तैनात
टैंकर में भरे पेट्रोल में आग न लगे, इसके लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियों को तुरंत मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार निगरानी करती रही, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पेट्रोल रिसाव के चलते माहौल बेहद संवेदनशील बना रहा।
दो क्रेन से सात घंटे बाद सीधा हुआ टैंकर
टैंकर को हटाने के लिए पहले एक क्रेन मंगाई गई, लेकिन उससे टैंकर सीधा नहीं हो सका। इसके बाद दूसरी क्रेन को बुलाया गया। दो क्रेनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब दस बजे टैंकर को सीधा किया गया और मौके से हटाया गया। इसके बाद ही राहत की सांस ली गई।
सड़क पर फैले पेट्रोल से फिसले वाहन
टैंकर हटने के बाद भी सड़क पर फैले पेट्रोल के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। कई दोपहिया वाहन पेट्रोल पर फिसलकर गिर गए। हालात को देखते हुए पुलिस ने दमकल की गाड़ियों से सड़क की धुलाई करवाई, ताकि फिसलन खत्म की जा सके।
रात साढ़े दस बजे बहाल हुआ यातायात
एसओ गौरव कुमार ने बताया कि दमकल विभाग की मदद से सड़क को पूरी तरह साफ कराया गया। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे बडौत मार्ग पर यातायात को दोबारा सुचारू किया गया। करीब सात घंटे तक मार्ग बंद रहने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि समय रहते ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था, जिससे स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित रखा जा सका।
SEO Keywords:
मेरठ न्यूज, पेट्रोल टैंकर हादसा, बडौत मार्ग जाम, मेरठ सड़क दुर्घटना, पेट्रोल रिसाव, टैंकर पलटा मेरठ, Meerut tanker accident, Petrol tanker overturned, Badaut road traffic, Meerut latest news



