आगरा–ग्वालियर हाईवे पर कोहरे से बड़ा हादसा, 7 वाहनों की टक्कर; 2 लोगों की मौत, कई घायल

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार तड़के (5 जनवरी 2026) आगरा–ग्वालियर हाईवे पर घने कोहरे के कारण एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। कम दृश्यता के चलते थाना इरादतनगर क्षेत्र में सात वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि सामने का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान हाईवे पर चल रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। दुर्घटना में पांच ट्रक और दो कारें शामिल थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम विजिबिलिटी मानी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।



