राज्य

गुजरात में बड़ा हादसा, पुल टूटने से ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिरे

नई दिल्‍ली : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह गया है. ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिर. 10 लोग भी डूब गए थे, जिनमें से 6 को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिसिंग लोगों की सर्चिंग की जा रही है।

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह गया. ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिरे थे. 10 लोग भी पानी में डूब गए, रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया गया. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस 40 साल पुराना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के पास हुआ दोपहर के वक्त हुआ. यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल भोगावो नदी पर बना हुआ है. जो आज टूट गया. इसके कारण पुल पर मौजूद ट्रक, मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नदी में गिर गए. साथ ही इनमें सवार लोग भी पानी में गिर गए थे.

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी. नदी में करीब 10 लोग गिर गए थे, एक-एक कर सभी को बचा लिया गया.

घटना को लेकर सुरेंद्रनगर डीएम केसी संपट का कहना है कि पुल 40 साल पुराना है. इसका निर्माण पंचायत द्वारा कराया गया था. भारी वाहनों का इससे गुजरना प्रतिबंधित है, फिर भी रेत से भरा ट्रक ले जाया जा रहा था. डीएम का कहना है कि संभवत: ट्रक के भार के कारण पुल का स्लैब टूट गया. पुल पर मौजूद वाहन और लोग नदी में जा गिरे.

इस पुलिस को पहले ही सड़क और परिवहन विभाग को सौंप दिया गया था, इसकी जगह नया पुल बनाने की मंजूरी भी मिली हुई है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. जो लोग नदी में गिरे थे सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बताया गया है कि यह पुलिस चुडा और वढवान तहसील को कनेक्टर करता है. रोजाना हज़ारों वाहन इससे गुजरते हैं. तकरीबन 110 गांवों के लोग इस पुल उपयोग करते हैं. ब्रिज स्टेट हाईवे को कनेक्ट करता है. अब इस पुल के टूटने के कारण एक सैकड़ा गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि, जून के महीने में तापी जिले के व्यारा में मिंधोला नदी पर बनाया गया पुल का एक हिस्सा लोकार्पण से पहले ही टूट गया था, जिसमें कार्यपालक इंजीनियर के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया था.

Related Articles

Back to top button