गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत
नई दिल्ली: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की दुखद मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर, कडी कस्बे के पास स्थित जसलपुर गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मजदूर एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे, जब अचानक मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए। यह स्थिति अत्यंत खतरनाक थी, और मजदूरों को तुरंत बचाने की आवश्यकता थी।
बचाव कार्य
कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि घटनास्थल से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा, तीन से चार अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है। इस संदर्भ में, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया है। पुलिस और बचाव टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं, और वे यथाशीघ्र अन्य फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं। यह घटना न केवल मजदूरों के परिवारों के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ा सदमा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।