मुंबई के गिरगांव में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत
मुंबई : मुंबई (Mumbai) के गिरगांव (Girgaon) में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां पर एक निर्माणाधीन इमारत का कुछ हिस्सा गिर जाने से एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद बच्ची को एक निजी अस्पताल के आईसीयू (I.C.U) में भर्ती कराया गया था। बच्ची इतनी बुरी तरह से जख्मी हुई थी कि उसकी हालत गंभीर बताई गई थी।
Ani के ताजा जानकारी के मुताबिक बीएमसी (BMC) ने अब जानकारी दी है कि निजी अस्पताल में भर्ती की गई 8 वर्षीय घायल बच्ची को रात 1 बजकर 30 मिनट पर मृत (Dead) घोषित कर दिया गया। जिसकी वजह से बच्ची का परिवार गहरे सदमें में है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार की रात को करीब 8 बजे हुआ था।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, जब अचानक से निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा गया। तो इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग (Fire Department) को दिया गया। जिसके बाद उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, इमारत गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।