उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

वाराणसी में बड़ा हादसा: गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग डूबे, 3 के शव बरामद

वाराणसी. आज वाराणसी के प्रभु घाट पर दोपहर बड़ा हादसा हुआ। जब कुछ लोग नाव में सवारी कर रहे थे। अचानक नाव से पलटने से 6 लोग डूब गए। जिसमे से 2 की लाश बरामद हुई, और लोगो की तलाश जारी है।

आज दोपहर वाराणसी में प्रभु घाट पर कुछ लोग नाव में सवार होकर सवारी कर रहे थे। नौकायन के दौरान नाव पलटने से छह लोग डूब गए। नाव के पलटने से लोगो में अफरातफरी मच गयी। नाव में सवार 6 लोग पानी में डूब गए। मोके पर मौजूद लोगो ने जब लोगो को डूबते हुए देखा तो पानी में कूद गए। मल्लाहों ने दो लोगों को बचा लिया। दो की तलाश अभी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है।

हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टुंडला से वाराणसी भ्रमण पर आए छह लोग नौकायन कर रहे थे। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।

इस दौरान दो लोगों को अन्य नाविकों ने बचा लिया जबकि चार लापता हो गए। गोताखोरों ने दो लोगों का शव बाहर निकाला है। तीन की तलाश जारी है। बचाए गए केशव पुत्र बालकिशन निवासी टूंडला फिरोजाबाद और संजय कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है।

Related Articles

Back to top button