कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, 1 की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक बड़ा हादसा होने का सामचार मिला है। बता दें कि अखबार लेकर आ रही गाड़ी पर पत्थर गिर गए। यह हादसा सोमवार सुबह 2:30 बजे हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि चालक सहित तीन गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। यहां पर घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पत्थरों के गिर जाने से एक लेन पूरी तरह बाधित हो गई। इससे कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान देव राज (40) पुत्र देस राज निवासी पलाही गेट, फगवाड़ा जिला कपूरथला पंजाब और घायलों की पहचान चालक कुलदीप सिंह (40) पुत्र हरभजन सिंह निवासी गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब, भावुक (23) पुत्र चमन लाल निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी पंजाब, वंदना सोंधी (43) पत्नी चमन लाल निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी पंजाब के रुप में हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।