अपराधउत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

यूपी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 403 लोगों पर कसा शिकंजा

फाइल फोटो

लखनऊ, 20 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) :  प्रदेश में लोगों को सही शराब उचित दाम पर उपलब्ध कराने व प्रदेश के राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत पिछले चार दिनों में प्रदेश भर में कुल 403 मामले पकड़े गये, इसके अन्तर्गत 10 हजार 529 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 50,700 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही इन बीते चार दिनों में अवैध शराब की तस्करी में लगी 5 गाड़िय़ों को जब्त किया गया तथा 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

फाइल फोटो

ओवर रेटिंग के खिलाफ कार्रवाई

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें खोले जाने के उपरान्त निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप अब तक कुल 93 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये। ओवर रेटिंग करते पकड़ी गयी दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अवैध मदिरा की बिक्री तथा दुकानों में अनियमिततायें पाये जाने पर स्थानीय विभागीय अधिकारियों के साथ.साथ सम्बन्धित जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त एवं मण्डलीय उप आबकारी आयुक्त भी उत्तरदायीं होंगे, इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button