व्यापारी हितों की रक्षा के लिए मिलकर संघर्ष करेंगे : मेजर आशीष चतुर्वेदी
सर्वसमाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों व व्यापारी बंधुओं की बैठक
लखनऊ : सर्वसमाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय ऐशबाग पर प्रदेश पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी और व्यापारी बंधुओं की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मेजर आशीष चतुर्वेदी ने शिरकत किया और सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल को संरक्षक के रूप में अपना योगदान देने का पूरा आश्वासन दिया है और यह भी कहा है कि हम सब उद्योग व्यापार मंडल के साथ सदैव हैं और व्यापारी हितों की रक्षा के लिए जो भी लड़ाई होगी, वह आप सभी के साथ और सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के साथ मिलकर हम लड़ेंगे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मार्शल, महामंत्री मोहनीश त्रिवेदी, सलाहकार सलमान हैदर रिज़वी, उपाध्यक्ष सबिहा मार्शल, ज्योति सिंह अग्रवाल अध्यक्ष महिला इकाई, प्रदेश प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी रामगोपाल सिंह, रूप यादव, रज्जन खान, आसिफ मिर्ज़ा, मोहम्मद सुफियान, अजमी अल्वी, अख्तर खान, फैसल कुरेशी, मोहम्मद शादाब, इफरान सिद्दीकी, मोहम्मद शोएब, नूर आलम, अरशद, जुनेद, उमैर, हस्सान, गुड्डू, काशिफ, फज़ल, अजीम, आसिफ कुरेशी, विष्नू के साथ-साथ तमाम व्यापारी पदाधिकारी शामिल रहे।