पंजाब

जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, संदिग्ध सामान बरामद होने पर सवालों में घिरे जेल अधिकारी

तरनतारन: जिले में करोड़ों रुपए की लागत से स्थित केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से दोबारा चैकिंग के समय 19 मोबाइल बरामद हुए। कार्रवाई करते हुए थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने यह बरामदगी अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुशील कुमार सहायक सुपरिंटैंडैंट द्वारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सुरक्षा स्टाफ को विभिन्न बैरकों की चैकिंग करने के आदेश जारी किए गए थे। जब इन आदेशों पर सुरक्षा स्टाफ ने विभिन्न बैरकों की चैकिंग करनी शुरू की। तब सुरक्षा स्टाफ ने चैकिंग की मदद से विभिन्न बैरकों से करीब 19 मोबाइल बरामद किए। इस घटना की सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी।

उक्त थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुशील कुमार सहायक सुपरिंटैंडैंट के बयानों पर गुरभेज सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी धारड़, सतिंदर साजन पुत्र सरबजीत सिंह निवासी पट्टी, सुखविंदर सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी लोहारका, करन देवगन पुत्र रकेश कुमार निवासी छेहर्टा, विक्रम पुत्र राज निवासी फातोवाल हितार, निशान पुत्र रुलदू निवासी कोट धर्म चंद, बलविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी लुधियाना, मनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी अमृतसर को नामजद कर केस दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button