नई दिल्ली । पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई और बिजली के सामानों के थोक बाजार में दमकल विभाग के 35 टेंडर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, रात करीब 9.20 बजे एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा, “आग भागीरथ पैलेस मार्केट में गुरुद्वारा के पास दुकान संख्या 1868 में लगी। अब तक 35 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”आग बाद में अन्य दुकानों में फैल गई और लगभग 20 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दमकलकर्मी आग को और फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियां दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल तक पहुंचने में बाधा बन रही हैं। आगे के ब्योरे का इंतजार है।