राज्य

दिवाली पर सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों से अधिक का नुकसान

झबाल: अड्डा झबाल की सबसे बड़ी सेनेटरी और हार्डवेयर की दुकान रमन एंड संस में बीती रात भीषण आग लग गई। दो दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बावजूद कुछ ही घंटों में पूरी दुकान जलकर राख हो गई, जिससे करोड़ों से ज्यादा का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। मौके पर पहुंचे पत्रकारों को जानकारी देते हुए चेयरमैन रमन कुमार और दुकान मालिक निकुल धोनी ने बताया कि बीती शाम वे अड्डा झबाल स्थित अपनी हार्डवेयर और सेनेटरी की दुकान बंद करके घर चले गए थे।

घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तुरंत जाकर दुकान का शटर खोला तो देखा कि अंदर भीषण आग लगी हुई थी। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके अलावा तरनतारन से भी दमकल की गाड़ियं तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की काफी कोशिश की गई लेकिन सब कुछ जलकर खाक हो गया।

भारी मशक्कत के बावजूद दुकान के अंदर रखा करोड़ों रुपए का सामान, जिसमें पेंट की बड़ी बाल्टियां, सेनेटरी का सामान और अन्य हार्डवेयर जलकर राख हो गया। घटना का पता चलते ही थाना प्रमुख गुरदीप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी करणबीर सिंह बुर्ज, कांग्रेस नेता राजबीर सिंह भुल्लर, चेयरमैन गुरबीर सिंह झबाल, सोनू दोदे, पूरन सिंह झबाल, गुरराज सिंह झबाल, कामरेड अशोक कुमार सोहल भी अपने साथियों सहित पहुंच गए, जिन्होंने इलाका वासियों की मदद से भयानक आग पर काबू पाने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button