अन्तर्राष्ट्रीय

जॉर्जिया में बड़ी घटना, भारतीय रेस्त्रां में मृत पाए गए 12 लोग

जॉर्जिया: जॉर्जिया के एक भारतीय रेस्टोरेंट से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. गुडॉरी स्की रिसोर्ट नामक एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 लोगों के शव मिले हैं. मरने वालों में 11 विदेशी और एक जॉर्जियाई नागरिक शामिल हैं. खबरों के मुताबिक मृतकों के शव रेस्टोरेंट के उस कमरे में मिले जहां कर्मी सोया करते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में रेस्टोरेंट स्टाफ मेंबर हैं. मृतकों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है, जिससे पता चल रहा है कि उनकी मौत किसी दुर्घटना की वजह से हुई है. शुरुआती जांच में मौत की वजह बंद कमरे में लाइट न होने पर जेनरेटर का इस्तेमाल बताया जा रहा है. घटना के बाद पहुंचे लोगों ने बिस्तरों के बगल में रखे जेनरेटर को ऑन हुए पाया था. जांच अभी भी जारी है.

घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक टीम ने नमूने जुटा जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने जॉर्जिया के आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 116 के तहत लापरवाही से हुई मौतों का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है, फॉरेंसिक मेडिकल रिपोर्ट पर अध्ययन हो रहा है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है.

रेस्टोरेंट में हुई मौतों की वजह अभी भी पता नहीं चल पाई है, हालांकि शुरुआती जांच में छोटे कमरे में जनरेटर के इस्तेमाल से कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने से सांस लेने में आई रुकावट बताई जा रहे हैं. इस दुर्घटना ने रिसॉर्ट की सुरक्षा फैसिलिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसी ही आपदाओं से बचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुरक्षा सावधानियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, खास तौर पर बंद इलाकों में जनरेटर के इस्तेमाल पर.

अगर इस घटना में कोई आपराधिक लापरवाही हुई है, तो शायद जांच पूरी होने बाद साफ हो जाए. मौतों के लिए जिम्मेदार सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जॉर्जियाई आंतरिक मंत्रालय अभी भी फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ सहयोग कर रहा है.

Related Articles

Back to top button