![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/10/2023_10image_00_03_31161829816-ll.jpg)
जालंधर : जालंधर में एक खड़ी गाड़ी पर हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आधी रात को जालंधर के एस.एस. नगर स्थित एक गली में खड़ी गाड़ी पर ऊपर कुछ हमलावरों द्वारा हमला कर दिया गया तथा गाड़ी के शीशे तोड़े गए। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि कुछ 3 हमलावरों मुंह ढंक कर आए थे तथा उनकी गाड़ी को तोड़कर मौके से फरार हो गए। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने गाड़ी पर हमला किया है तथा गाड़ी को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया है।
वहीं कार मालिक पीड़ित महिला का कहना था कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी को काफी नुक्सान पहुंचाया है तथा इस जगह पर न तो गाड़ियां सेफ हैं, और न ही लोग। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों की तुरन्त पहचान की जाए तथा उन पर नुकेल कसी जाए।