राज्यराष्ट्रीय

आतंकवाद पर सुरक्षाबलों की बड़ी चोट, 36 घंटे में मार गिराए पांच आतंकवादी

जम्मू: जम्मूृ-कश्मीर में पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। शनिवार शाम को अवंतीपोरा के हरदुमीर त्राल इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले सुबह में शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इसके अलावा सुरक्षबलों ने चार दहशतगर्दों को गिरफ्तार भी किया था। वहीं, इस साल 44 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए जबकि पिछले साल के अनुपात में इस साल 3 नागरिक ज्यादा मारे गए हैं। वर्ष 2021 में कश्मीर में 36 नागरिक मारे गए हैं।

सुरक्षाबलों ने चौगाम इलाके में छिपे लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि उन्हें मारने से पहले सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण करने के कई बार मौके दिए, परंतु आतंकियों ने हथियार डालने से इंकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। पुलिस ने अभी मारे गए आतंकियों की पहचान जाहिर नहीं की है, परंतु यदि सूत्रों की मानें तो शोपियां मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के ये दोनों आतंकी स्थानीय थे और इनकी पहचान सज्जाद अहमद चेक निवासी ब्रारीपोरा शोपियां और राजा बासित नजीर निवासी आचन पुलवामा के रूप में हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है।

दक्षिण कश्मीर के ही जिला अनंतनाग और कुलगाम में 1 साल में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं और 1 पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यांत आतंकी शहजाद अहमद सेह को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह बिजबिहाड़ा मुठभेड़ में मार गिराया था। शहजाद ‘ए’ श्रेणी का आतंकवादी था।

Related Articles

Back to top button