लुधियाना: रविवार को तड़के नेशनल हाई वे लुधियाना-लाडोवाल पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज 4 पर बड़ा रेल हादसा होने से टल गया । जालंधर से लुधियाना की तरफ जा रही चारे से भरा ट्राली ट्रैक्टर बेकाबू होने से पुल की साइड वाली दीवार तोड़ कर रेलवे ट्रैक की तरफ लटक गई जिस कारण काफी मलबा मुख्य रेलवे ट्रैक पर जा गिरा । हादसे के कारण ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।
पता चलते ही रेलवे विभाग की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए मुख्य रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक को रोक दिया। जिस कारण 4 बज कर 55 मिनट से 5 बज कर 40 मिनट तक करीब 45 मिनट रेलवे ट्रैक बंद रहा । हादसे का पता चलते ही आरपीएफ, जीआरपी , रेलवे इंजीनियरिंग विभाग, मकैनिकल विभाग की टीमे लुधियाना व फिल्लौर से मौके पर पहुंच गई जिन्होंने चैकिंग के बाद कॅाशन लगा कर ट्रैक को चालू करवा कर यातायात बहाल कर दिया।
हादसे के कारण नई दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 22462 श्री माता वैष्णो देवी से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली 31 मिनट, ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी से चेन्नई की तरफ जाने वाली करीब 15 मिनट, ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ करीब 25 मिनट, जालंधर की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 14653 हिसार अमृतसर एक्सप्रैस करीब 57 मिनट, 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रैस 60 मिनट, 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रैस 45 मिनट, ट्रेन नंबर 12237 बनारस जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रैस 35 मिनट तक लेट हुई ।