छत्तीसगढ़राज्य

ट्रेसिंग कर एंट्री करें अनिवार्य – कलेक्टर

रायपुर: कलेक्टर सौरभ कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में पेंसनर्स को यथाशीघ्र कोरोना टीका लगाने के निर्देश दिए। जिले में कोरोना का पहला टीका लगवा चुके लोगो की ट्रेसिंग कर उन्हें कोरोना दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। ऐसे लोगो को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में दूसरा डोज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग तत्परता से किया जाय तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई छुटे नही। जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति के लिए द्दश1ह्लद्धद्गड्डद्यह्लद्ध.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर जानकारी ली जा सकती है। बैठक में होम आइसोलेशन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग,अस्पतालों में आॅक्सीजन की व्यवस्था,बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच, शासकीय अस्पतालों में बैड एवं दवाइयां की उपलब्धता सहित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सर्वश्री गोपाल वर्मा,श्री बी सी साहू सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button