उत्तराखंडराज्य

वोटर गाइड का अधिक से अधिक मात्रा में वितरण करना करें सुनिश्चित – सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार

हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप) डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में स्वीप(सिस्टमैटिक वोटर एजूकेशन इलेक्ट्रोरल पार्टिशिपेशन प्रोग्राम)की, प्लानिंग एवं किर्यान्वयन हेतु गठित कोर कमेटी की, बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने स्वीप अभियान-मतदाता जागरूकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों-क्रियेटिव सन्देशों व कार्टून के स्टीकर गाड़ियों पर चस्पा करना, जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्सी बैनर लगाना, लघु वीडियो फिल्मों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना, स्कूलों की दीवारों पर पेण्टिंग बनवाना, स्कूलों में पेण्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, रंगोली प्रतियोगिता करवाना, स्वीप का लोगो-’’हर द्वार, करेगा मतदान’’ तथा ’’एक वोट, आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य, वोट जरूर दें !!’’ जैसे सन्देशों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना शामिल है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर, लोकतंत्र व देश को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को ’’हर द्वार, करेगा मतदान’’ के आडियो सन्देश बनाने के भी निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप) ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वोटर गाइड का अधिक से अधिक मात्रा में वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया वोटर गाइड का वितरण मुख्य वैक्सीनेशन स्थलों पर भी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत, निष्पक्ष चुनाव के लिये, लोगों को प्रलोभन-उपहार आदि से, दूर रहने के प्रति भी जागरूक किया जायेगा। सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक पिंक पोलिंग बूथ स्थापित किया जायेगा, जिनका पूरा संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी अधिक से अधिक रहेगी तथा जहां पर सभी प्रकार की सुविधायें-बच्चों के खेलकूद का सामान आदि, उपलब्ध रहेंगी।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप) ने बताया कि निःशक्तजनों के लिये भी अलग से पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे, जो सभी प्रकार की सुविधाओं-पीने का पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, निशक्तजनों के अनुकूल शौचालय, फोल्डिंग ह्वील चेयर की व्यवस्था, रैम्प आदि से युक्त होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जो देख नहीं सकते, उनकी मदद के लिये भी हेल्पर की व्यवस्था पोलिंग स्टेशन पर होगी तथा पर्दानशीं महिलाओं की मदद के लिये भी महिलाकर्मी तैनात रहेगी।
सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार ने यह भी बताया कि जनपद में 1716 पोलिंग स्टेशन बनाये जा रहे हैं, उनमें भी बच्चों के लिये खेलकूद का सामना आदि की व्यवस्थायें मौजूद रहेंगी ताकि मतदान करने आये बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को वहां पर रख सकें। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप) ने सी विजिल एप को डाउनलोड करने को कहा ताकि निर्वाचन के प्रतिकूल अगर कोई गतिविधि दिखती है तो उसका एक फोटो खींचकर सी विजिल एप पर अपलोड करा सकते हैं, जिसका तुरन्त परीक्षण फ्लाइंग स्काॅट की टीम द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खगेन्द्र, सीटीओ नीतू भण्डारी, सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल, आरएम सिडकुल गिरधर रावत, सीएचओ सुधीर कुमार पाण्डेय, एडीएसटीओ सुभाष शाक्य, स्वीप सेल रूड़की से ललित मोहन जोशी, अमरीष चौहान, स्वीप सेल से कैलाश कण्डारी बीएमएम भगवानपुर, रोमा सैनी बीएमएम रूड़की, विशाल शर्मा बीएमएम खानपुर, विकास विक्रम सिंह बीएमएम लक्सर, मोहित बहुगुणा, एचपी नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button