राजस्थानराज्य

महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ… हैरान कर देगा ये जॉब ऑफर

जयपुर: राजस्थान के डीग जिले में एक अजीब साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने लोगों को फर्जी संदेश भेजकर ठगने का नया तरीका अपनाया था। इन संदेशों में लिखा होता था, “महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख का इनाम पाओ।” इस ठगी का तरीका इतना चालाक था कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस धोखाधड़ी के माध्यम से कई लोगों को चूना लगाया।

ये ठग फर्जी संदेशों के जरिए लोगों को बहकाते थे और फिर उन्हें फर्जी नंबरों से कॉल करके 25 लाख रुपये का प्रस्ताव देते थे। इसके बाद, सिक्योरिटी के नाम पर पैसे की मांग की जाती थी। अगर कोई व्यक्ति इस झांसे में आ जाता, तो उन्हें एक लिंक भेजा जाता। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता, आरोपी पीड़ित का बैंक खाता खाली कर देते थे।

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे हैं:

  • राजू पुत्र हसन, जांगली गांव, डीग जिले से
  • राहिल पुत्र सपात, कन्होर
  • खालिद पुत्र हारून, बक्सुका

इन आरोपियों के पास से कई फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालते थे, जिसके माध्यम से लोगों को ठगते थे। गोपालगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले के बाद से मेवात इलाके में साइबर क्राइम के खिलाफ एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इन ठगों को जंगल में भागते हुए पकड़ लिया और पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध कबूल कर लिए। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें इस तरह के संदिग्ध संदेश प्राप्त होते हैं, तो उन्हें अनदेखा करें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button