आज कल हर कोई अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहता है। इस लिए आप महंगे से महंगे शैम्पू का सेवन करते हो। आज हम आपको बताएंगे कैसे घरेलु नुस्खों से आप अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बना सकते है-
मुल्तानी मिट्टी स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी काफी लाभदायक है। मुल्तानी मिट्टी और निम्बू रस के मिश्रण से बालों को धोएं। बालों में शाइनिंग के लिए आंवला काफी लाभदायक है। आंवला और रीठे के मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं। ये आपके बालो को झड़ने से रोकता है।
बालों में चमक के लिए चावल का पानी काफी लाभदायक है। चावल के पानी से बालों में चमक के साथ साथ बालों की जड़ों से सफाई होती है। काली मिट्टी और पानी के मिश्रण को बालों पे 2-3 मिनट लगाए और बाद में गुनगुने पानी से धोएं। इससे आपके बाल काफी शाइनिंग नजर आएंगे।