राज्यस्पोर्ट्स

बड़ा उलटफेर करते हुए फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने बियांका आंद्रिस्कू को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले राउंड में फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने पांचवीं वरीय बियांका आंद्रिस्कू को मात देकर उलटफेर कर दिया.

कोर्नेट ने दो हफ्तों में दूसरी बार आंद्रिस्कू को हराया. उन्होंने पूर्व अमेरिकी चैपिंयन आंद्रिस्कू की पांच बार सर्विस तोड़ी और कनाडा की इस प्लेयर को 6-2 6-1 से हराया.

कोर्नेट ने दो हफ्ते पहले बर्लिन में भी आंद्रिस्कू को मात दी थी. फ्रेंच ओपन उप विजेता और 16वीं वरीय अनास्तासिया पावलुचेंकोवा ने अना बोगडान पर एक घंटे में 6-2 6-2 से जीत हासिल करके दूसरे राउंड में एंट्री ली. कैमिलिया जियोर्जी और 19वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

Related Articles

Back to top button