Entertainment News -मनोरंजन

मलयालम एक्टर विनोद थॉमस कार में पाए गए मृत, फैंस ने जताया शोक

कोट्टायम : मलयाली फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विनोद थॉमस (Vinod Thomas) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। विनोद कोट्टायम (Kottayam) में पंपडी (Pampady) के पास एक होटल के बाहर खड़ी कार में मृत पाए गए। पुलिस ने एक्टर के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को होटल प्रबंधन ने उन्हें यह सूचना दी थी कि होटल परिसर में काफी देर से खड़ी एक कार के अंदर एक व्यक्ति मौजूद है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस के आवाज देने के बावजूद कार का दरवाजा नहीं खुलने पर कार का साइड शीशा तोड़कर विनोद को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विनोद थॉमस के निधन की खबर इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैली हुई है। एक्टर के निधन की खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। फैंस विनोद के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

विनोद थॉमस को कई फिल्मों में उनके सफल अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने हिट फिल्म ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ में पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन के साथ काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’, ‘जून’, ‘हैप्पी वेडिंग’ और ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’ जैसी कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Back to top button