स्पोर्ट्स

मलेशिया ओपन पोस्टपोन, साइना व श्रीकांत को इसलिए लगा झटका

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के मेजबान देश में बढ़ोतरी के चलते ओलंपिक क्वालीफाइंग के आखिरी दो बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में से एक मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट को पोस्टपोन कर दिया गया.

इससे साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत जैसे भारतीय प्लेयर्स का टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है. 600,000 डॉलर इनामी राशि वाला टूर्नामेंट 25 से 30 मई के बीच कुआलालम्पुर में होना था.

विश्व बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में बोला कि आयोजकों और बीडब्ल्यूएफ ने सभी भागीदारों के लिए सुरक्षित टूर्नामेंट वातावरण मुहैया कराने के लिए अपनी ओर से सभी कोशिश की लेकिन टूर्नामेंट पोस्टपोन करने का अलावा कोई विकल्प नहीं था.

इसमें बोला गया है, बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि नए शेड्यूल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट ओलंपिक विंडो के अंतर्गत नहीं होंगे और तिथियों की बाद में पुष्टि होगी.

ये फैसला लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक चैंपियन साइना और पुरुष स्टार श्रीकांत की ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीदों के लिए झटका है.

इंडिया ओपन (11 से 16 मई) के पोस्टपोन होने के बाद साइना और श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें मलेशिया ओपन और फिर सिंगापुर ओपन (1 से 6 जून) पर थीं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button