अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फ़तेहपुरफीचर्डब्रेकिंगराज्य

कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, आग बुझाकर ट्रेन की गई रवाना

कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, आग बुझाकर ट्रेन की गई रवाना

फतेहपुर: जिले में सोमवार को हावड़ा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के एक बोगी में फतेहपुर जिले के रसूलाबाद और फैजुल्लापुर के बीच आग लग गई। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

ट्रेन को फैजुल्लापुर स्टेशन पर रोका गया। फतेहपुर से पहुंचे ओएचई स्टॉफ ने लाइन काटी। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से हरदुआगंज जा रही कोयला लदी मालगाड़ी आज रसूलाबाद स्टेशन से निकल रही थी।

यह भी पढ़े:-  UP : हाथरस मामले पर उप्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस 

वहां स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के 16 वीं वैगन नंबर 18861 ईसीआर में कोयले में आग लगी देख रसूलाबाद स्टेशन मास्टर ने फैजुल्लापुर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पर अफसरों के निर्देश पर स्टेशन मास्टर ने अप लूप लाइन पर मालगाड़ी को रुकवाया।

इस बीच फतेहपुर स्टेशन से ओएचई वैन व फायर ब्रिगेड को फैजुल्लापुर भेजा गया। जहां ओएचई लाइन काटने के बाद फायर कर्मियों ने करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि वैगन संख्या 16 में आग लगने से हरदुआगंज जा रही मालगाड़ी को करीब 2 घंटे तक लूप लाइन पर रोकना पड़ा। आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button