मनोरंजन

निर्देशक शानवास नारानिपुझा का 37 साल की उम्र निधन, अदिति ने जताया शोक

निर्देशक शानवास नारानिपुझा का 37 साल की उम्र निधन, अदिति ने जताया शोक

मुंबई : मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक शानवास नारानिपुझा का बुधवार को देर रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 37 साल के थे। उनके निधन पर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया के जरिये शोक व्यक्त किया है।

अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किये विचार

अदिति राव हैदरी ने शानवास नारानिपुझा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘ अपनी कहानियों की तरह ही वो दयालु और संवेदनशील थे। शानवास सर ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।आशा करती हूं कि आपकी सूफी आत्मा वैसी ही खूबसूरत जगह पर जाएगी जैसी आपने सुफियम सुजातायम में बनाई थी। बहुत जल्दी चले गए। आपके परिवार के प्रति मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं।’

“सुफियम सुजातायम” ओटीटी मंच पर रिलीज पहली फिल्म थी

गौरतलब है कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शानवास की फिल्म “सुफियम सुजातायम” ओटीटी मंचों पर रिलीज होने वाली पहली मलयाली फिल्म थी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। रिपोर्टस के अनुसार,नारानिपुझा को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े: भारत को हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था बनाने की पहल में जुटा इंडियन ऑयल – Dastak Times 

जहां पिछली रात उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किये जाने के दौरान उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें गंभीर हालत में रात नौ बजे अस्पताल लाया गया था। रात 10 बजे नारानिपुझा का निधन हो गया। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button