राजनीति

आलू की कीमत बढ़ाकर इलेक्शन फंड एकत्रित कर रही हैं ममता : दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को आरोप लगाया है कि आलू प्याज की कीमत बढ़ाकर ममता बनर्जी इलेक्शन फंड एकत्रित कर रही हैं।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि चक्रवात में पीड़ित लोगों को देने के लिए आर्थिक मदद जो केंद्र सरकार ने भेजी थी तृणमूल ने उसका भी गबन कर लिया और अब सब्जियों की कीमत बढ़ाकर इलेक्शन फंड एकत्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं को हर एक स्तर पर कटमनी चाहिए इसीलिए सब्जियों की कीमत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल के बर्दवान, बीरभूम व आरामबाग के विस्तृत इलाके में आलू की व्यापक खेती होती है।

ये भी पढ़ें: पुलकित सम्राट के तैश बस्टर चैलेंज ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई

पिछले साल पांच रुपये किलो के हिसाब से आलू बिका था जो इस साल बढ़कर 40-50 रुपये किलो हो गया है। उन्होंने पूछा कि जब बंगाल में आलू की आपूर्ति महाराष्ट्र या कर्नाटक से नहीं होती है और यही की पैदावार खरीदी जाती है तब कीमत 40 से 50 रुपये किलो कैसे बढ़ सकती है?

उन्होंने कहा कि आलू को कोल्ड स्टोरेज में जमाखोरी कर रखा गया है। उसे जानबूझकर बाहर नहीं किया जा रहा ताकि ममता सरकार को इलेक्शन फंड के लिए कटमनी दिया जा सके।

ग़ाज़ीपुर का अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया हवाई दौरा

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button