बागेश्वर: गरुड़ में मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक मां ने अपने नवजात को सड़क किनारे फेंक दिया। आखिरकार ईश्वर ने नवजात को मां से अस्पताल मिला दिया वरन उसे पिता भी मिल गए।
जानकारी के अनुसार एक युवती जब मां बन गई तो उसने लोक लाज के चलते अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे पर फेंक दिया और शनिवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य पिंगलो गोपाल किरमोलिया और स्थानीय लोगों ने जब उस नवजात को देखा तो वे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले आए। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
बताते हैं कि प्रसव के बाद युवती का रक्तचाप थमने का नाम नहीं ले रहा था। इस पर युवती के परिजन उसे उसी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां नवजात शिशु को लाया गया था। चिकित्सकों के द्वारा युवती की जांच की गई तो उन्हें पता चला कि युवती नव प्रसूता है। इसी बीच युवती का दिल पसीज गया और वह खुलकर सामने आ गई। उसने बच्चे को अपनी गोद में ले लिया। इसके बाद युवती का प्रेमी भी वहां पहुंच गया और प्रेमी जोड़ा विवाह के लिए राजी हो गया फिर वे दोनों बच्चे को लेकर अपने घर रवाना हो गए।