बठिंडा : खालिस्तान के नाम पर एक परिवार को धमकी भरा पत्र भेजकर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला उक्त घर का नौकर ही निकला। आरोपी नौकर की इस हरकत के पता चलने पर घरवालों के होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके 2 अज्ञात साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एस.एस.पी. दीपक पारीक ने बताया कि गत 20 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रामपुरा निवासी एक व्यक्ति के घर पर काम करने वाले सीरी को एक धमकी भरा पत्र सौंपा व अपने मालिक को पकड़ाने के लिए कहा जिस पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था व उक्त पत्र में 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।
इसके बाद 2 जून को फिर से किसी अज्ञात आरोपी ने फोन करके उक्त व्यक्ति से 6 लाख रुपए की उक्त फिरौती लेने संबंधी धमकी को दोहराया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त सारी योजना उक्त व्यक्ति के घर पर काम करने वाले सीरी कर्म सिंह उर्फ निक्का ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। उक्त दोनों अज्ञात आरोपी कुछ समय पहले उक्त व्यक्ति के घर पर पी.ओ.पी. का काम करके गए थे व इस दौरान उनकी कर्म सिंह निक्का से पहचान हो गई थी। बाद में तीनों ने 6 लाख रुपए हड़पने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार नौकर कर्म सिंह निक्का ने ही खुद चिट्ठी अपने मालिक को दी व बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे ये चिट्ठी पकड़ाकर गया है। पुलिस ने पड़ताल के बाद आरोपी कर्म सिंह निक्का को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके 2 अज्ञात साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी जिसमें और खुलासे भी हो सकते हैं।